हावड़ा दिल्ली मुख्य रेल लाइन में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल अंग एक्सप्रेस जामताड़ा करमाटांड़ के कालझरिया में रुकी हुई थी। इसी दौरान उस ट्रेन से कुछ लोग उतरे हुए थे। इसी दरमियान लोकल ट्रेन वहां से गुजरी जिसमें दो लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है की पटरी में आग देखकर अंग एक्सप्रेस की गाड़ी को चैन पुल किया गया था। जब लोग ट्रेन से नीचे उतरे इसी दरमियान ट्रेन गुजरी और यह दुर्घटना हो गई। मृतक दोनों अंग एक्सप्रेस के यात्री है जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों के शव को जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया है।