रायबरेली में बीते दिनों स्वर्गीय पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के करीबी रहे एक पूर्व प्रधान के निधन को लेकर पारिवारिक जनों को साहस देने के लिए अदिति सिंह पहुंची । आपको बता दे कि आज दिनांक 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले राही ब्लाक के ग्राम जरौला में ग्राम के पूर्व प्रधान राम बहादुर यादव का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसको लेकर जानकारी मिलते ही मृतक राम बहादुर के परिवार को सान्त्वना देने के लिए पहुंची। इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार को साहस देने सदर विधायक पहुंची विधायिका ने आर्थिक सहायता राशि देकर आगे भी पूरी मदद किए जाने का परिवार के लोगों को आश्वासन दिया। विधायिका अदिति सिंह ने कहा कि मृतक राम बहादुर यादव हमारे स्वर्गीय पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह के बहुत ही करीबी थे। इसलिए उनके निधन पर यहां पहुंचकर परिवार को सहायता राशि देकर ढांढस बंधाया हैं।