रायबरेली में कुछ पुलिसकर्मी पुलिस नियमावली की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं। लेकिन उन पर कार्यवाही ना होना सवाल खड़ा कर रहा है। यहां एक ही थाने में वर्षों से जुगाड़ लगाकर जमे एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए एक पीड़ित महिला रायबरेली के कलेक्टेट परिसर में पहुंच कर डीएम एसपी को शिकायत कर विकास भवन परिसर में धरने पर बैठा है और सिपाही पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।पीड़ित का आरोप है कि ऊंचाहार थाने में तैनात सिपाही ने पीड़िता के पति को फर्जी तरीके से कसूरवार बनाकर मुकदमा दर्ज कर दिया। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव की रहने वाली पीड़िता ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए बताया कि ऊंचाहार थाने में तैनात सिपाही संतोष ने गुड वर्क की लालच में फर्जी तरीके से उसके बेकसूर पति धीरज कुमार को कसूरवार बनाकर मुकदमा दर्ज कर दिया और कार्यवाही कर दी जिसको लेकर पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र संबंधित थाने में दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही न होने को लेकर पीड़िता अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठी है और डीएम एसपी को शिकायती पत्र देकर सिपाही पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।