News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह मे झामुमो क़े कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, सौपा मांग पत्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह मे गुरुवार को झामुमो के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो के नेतृत्व में जारंगडीह मोड़ से जुलूस निकाल कर परियोजना ऑफिस तक प्रबंधक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तथा परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे प्रखंड सचिव महिला मोर्चा के बुलबुल देवी, अध्यक्ष महिला मोर्चा के कुंती देवी, उपाध्यक्ष लवली देवी, बसंती देवी, उप सचिव मिनी देवी, सोनी देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, दिनेश शर्मा, गणेशा राम, रीतलाल महतो, राहुल सोनार, धनेश्वर महतो उपस्थित थे। बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देना होगा जारंगडीह रेलवे साइडिंग पेलोडर बंद करना होगा और हैंड लोडिंग शुरू कर रहा होगा और कहा की प्रबंधक के लापरवाही से टाटा ब्लॉक के निवासी भय के साये में जिंदगी जी रहे हैं। कॉलोनी वासियों के घरों में आए दिन खदान से प्लास्टिक के दौरान उड़कर पत्थर उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इसे लेकर कॉलोनी वासियो मे भय का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रखंड सचिव महिला मोर्चा के बुलबुल देवी ने कहा कि 21 फरवरी को भी ब्लास्टिंग से दर्जनों घरों में पत्थर उड़कर घर को क्षतिग्रस्त किया। जिसमें ग्रामीणों को आक्रोशित देख मैनेजर बाल गोविंद नायक और परियोजना पदाधिकारी ने ₹40000 रुपया देने की बात कहीं लेकिन आज तक ना जगह दिया गया ना हीं पैसा। अगर प्रबंधक ने कॉलोनी वासियों को रुपया और जगह नहीं दे दिया तो झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा और ईट से ईट बजाने का काम करेगा। कहा कि बीएंडके प्रबंधक ने सीआईएसएफ को रेलवे साइडिंग में ड्यूटी लगाकर महिलाओं पर अत्याचार कर रही हैं। यहां ट्रक से कोयला निकल रहा है, जो प्रबंधक इसको नहीं देख रहा है और जलावन के लिए कोयला ले जाते हैं, तो उसके साथ मारपीट किया जाता है। इस मौके पर उपस्थित थे। रंजीत महतो, बुलबुल देवी, कुंती देवी, मिनी देवी, लवली देवी, सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित है।

Related posts

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

Manisha Kumari

एनआईएएमटी द्वारा आयोजित एएनआरएफ (एसईआरबी)-आईएनएई कॉन्क्लेव 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

तेनुघाट मे अधिवक्ता संघ का हुआ शपथ समारोह

Manisha Kumari

Leave a Comment