News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अवैध कटान चरम पर, शिकायत पर फॉरेस्ट गार्ड आशीष कुमार कार्यवाही के नाम पर कर रहे खानापूर्ति

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सरेनी :- शूत्रों के हवाले से खबर आ रही है जहां एक तरफ फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार की छत्र छाया में तेजी के साथ फल फूल रहा अवैध कटान का कारोबार, तो वहीं वन विभाग अवैध कटान की गुप्त शिकायत का बखान कर। शिकायतकर्ता को विवाद के घेरे में खड़ा कर तमाशा बनाने का कर रहा कार्य और अवैध कटान की शिकायत में कार्यवाही के नाम पर कर रहा खाना पूर्ति। जी हां शूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हम आपको बताते चलें कि सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत हैबतपुर कुटी में दो हरे नीम के और एक हरे आम के पेड़ को और छिवलहा गांव में दो हरे नीम के हष्ट पुष्ट पेंडो को लल्लन नाम के लकडकट्टे ने बिना परमिट के काट कर पांच हष्ट पुष्ट हरे पेंडो को बेजान कर पर्यावरण को छति पहुंचा सरकार के वृक्षारोपण अभियान को लगा रहा पलीता, तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार की नाम मात्र की कार्यवाही से लकडकट्टो के हौंसले हो रहे बुलंद। वहीं शूत्रों का यह भी मानना है कि फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार हर वक्त लकडकट्टो पर इस कदर रहते हैं मेहरबान, कि दो पेंडो के कटने की शिकायत पर एक पेंड़ का लगते हैं जुर्माना और चार पेंड़ कटने की शिकायत पर दो पेंड़ का लगते हैं जुर्माना। इसके कई साक्ष्य भी कटान स्थल पर हैं मौजूद जहां पर कटे तो कई पेंड़ पर उनमें से कुछ ही हरे पेंडो का फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार द्वारा लगाया गया जुर्माना क्योंकि फॉरेस्टर रामकुमार के पास इतनी व्यस्तता होती है कि अवैध कटान की कार्यवाही हेतु नहीं होता है टाइम। प्रतिबंधित पेंडो की अवैध कटान का जुर्माना पेंड़ की माप पर नहीं बल्कि फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार पर होता है निर्भर। महोदय प्रति पेंड़ 6000 का लगाते हैं जुर्माना और बदले में महोदय को मिलती है मोटी रकम ऐसा शूत्रों का मानना है। शायद यही वजह है कि सरेनी क्षेत्र में लकडकट्टे दबंगई के साथ अवैध कटान पर पूरी तरह से हाबी हैं और अवैध कटान पर नहीं लग पा रहा है अंकुश । अब ऐसे में देखना यह है कि डीएफओ रायबरेली फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार के द्वारा की जाने वाली नाम मात्र की कार्यवाही पर कोई एक्शन लेते हैं या फिर फॉरेस्टगार्ड आशीष कुमार अपने सीनियर को कार्यवाही का झांसा देकर लकडकट्टो पर रहेंगे मेहरबान और सरकार के वृक्षारोपण अभियान की उड़ाते रहेंगे धज्जियां और लकडकट्टो पर मेहरबान होकर फॉरेस्टगार्ड साहब हरे प्रतिबंधित पेंडो को कराते रहेंगे बेजान।

Related posts

कोयला चोरों के विरुद्ध औचक चलाया गया छापामारी अभियान

Manisha Kumari

Raebareli : कांग्रेस यूथ विंग के जिला अध्यक्ष मोहित के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Manisha Kumari

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन एवं अनपति में दिनांक 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

Leave a Comment