News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

मिल एरिया व कोतवाली पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस व मिल एरिया थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलियाकोट के पास का है। यहां के रहने वाले एक अभियुक्त सद्दाम पुत्र जब्बार निवासी तीलियाकोट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को पुलिस ने 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आदेश भैया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। तो वही मिल एरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से ही अभियुक्त मंसूर अली पुत्र मकसूद अली निवासी सालिमपुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस 32 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है वह अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

रांची : शिक्षक दिवस पर सदान विकास पार्टी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं

News Desk

धड़ल्ले से चल रहा है गोमियां क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार

News Desk

महिला ने घर के अंदर लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment