रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस व मिल एरिया थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलियाकोट के पास का है। यहां के रहने वाले एक अभियुक्त सद्दाम पुत्र जब्बार निवासी तीलियाकोट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को पुलिस ने 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आदेश भैया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। तो वही मिल एरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से ही अभियुक्त मंसूर अली पुत्र मकसूद अली निवासी सालिमपुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस 32 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है वह अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।