देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान : जीएम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ढोरी मे कार्यशाला का आयोजन
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे सीसीएल बेरमो कोयलांचल स्तरीय महिला मे निवेश त्वरित गति से विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन ढ़ोरी के चपरी गेस्ट हाउस के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एचओडी वेलफेयर रेखा पांडेय, एचओडी मैन पावर कविता गुप्ता, मैनेजर ईएंडएम विद्यया सिंह, मैनेजर पर्सनल रूबी रंजन, एसओपी प्रतुल कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे ढ़ोरी, बीएंडके क्षेत्र और कथारा क्षेत्र के लगभग 100 महिला उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने महिलाओं के विकास एवं प्रगति से संबंधित जानकारी दी। महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने संबंधी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं। वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं, लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वह अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण समाज का भला करती है। आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। इसे बराबर करने में प्रत्येक महिला एवं पुरूष की बराबर भागीदारी है।

महिलाओं के प्रति समाज में अच्छी सोच बनाने के लिए आवश्यक है कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। हमारे देश में आदिकाल से ही नारी शक्ति को पूजनीय माना गया है। एचओडी वेलफेयर रेखा पांडेय, एचओडी मैन पावर कविता गुप्ता, मैनेजर ईएंडएम विद्यया सिंह, मैनेजर पर्सनल रूबी रंजन, एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि आप सभी अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखें परिवार में नशा उन्मूलन के लिए माहौल बनाएं बच्चियों के शिक्षा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। महिला सशक्त होगी तभी समाज सशक्त होगा। कार्यक्रम का संचालन सिनियर कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी ने किया इस अवसर पर डॉ श्वेता शरण, डॉ शैल्या, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव व आस्था मैडम सहित लक्ष्मी देवी, पारो देवी, लखी बाला देवी, ज्योति देवी, किरण देवी, सविता कुमारी, वीणा पानी रुद्रा, पुतुल कुमारी, रुकसाना परवीन, राधिका बाई, रेखा यादव,अरुण कुमार सहित सैकड़ो महिला उपस्थित थे।