कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती घर से बाजार गई। लेकिन बाजार से घर वापस नहीं लौटने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती के पिता ने अपने ही गांव के एक युवक के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि 19 फरवरी को करीब 1:30 बजे मेरी पुत्री घर से साइकिल साथ में दो सेट कपड़ा और एक मोबाइल लेकर गई। उसी दिन शाम को मेरे मोबाइल पर 5 सौ रुपये निकासी का मैसेज आया तो मुझे पता चला कि मेरी पुत्री घर से बाजार गई होगी तो पैसा निकाली होगी। परंतु मेरी पुत्री अभी तक घर नहीं आई। पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरे ही गांव का एक युवक मेरी पुत्री को लेकर इसके पूर्व में भी भागा था। दबाव देने पर मेरी पुत्री को फिर से घर छोड़कर भाग गया। मैं अपनी इज्जत प्रतिष्ठा के चलते थाने में आवेदन नहीं दिया। लेकिन मेरी पुत्री फिर घर से गई लेकिन अभी तक लौटकर नहीं आई है। मुझे शक है कि उक्त व्यक्ति ही मेरी पुत्री को इस बार भी लेकर भाग गया है। वहीं पुलिस पीड़ित के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।