पति बाहर करने गये थे काम, मृत्तिका दो बच्ची की बताई जाती है मां
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदकारो पश्चिमी पंचायत के बारीग्राम के कोल पट्टी निवासी अर्जुन कुमार चौहान की लगभग 28 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी बीते देर रात्रि अपने घर में फंसी के फंदे से झुलकर अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में उक्त पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे यहां पहुची तो आसपास काफी लोगो की भीड़ जमा थी। सर्वप्रथम उन्होंने गांधीनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी घटना की सूचना पाते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पहुची और कानुनी प्रक्रिया में जुट गई हैं। आगे बताया कि मृत्तिका की दिमागी हालत ठीक नहीं था और उसका पति गुजरात में रहकर रोजी रोटी कमाता है। मृत्तिका की दो पुत्री 5साल और 6 माह की बताई गई है। कहा कि मृत्तिका के पति को फोनकर घटना की जानकारी दे दी गई है। वह यहां के लिए निकल चुके हैं। इधर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हैं। वही मृत्तिका के दोनो बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर इस दृश्य को देख हर किसी के मन में बस एक ही विचार कौंध रहा है कि अब इन मासुमो का क्या होगा। वही दुसरी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।