News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सामाजिक संगठन ने एक गरीब परिवार के बेटे की कराई शादी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले में तो वैसे कई सामाजिक संगठन है, जो अपने-अपने तरीके से नित्य नए-नए कार्य करते रहते हैं। लेकिन सबसे बड़ा कार्य अगर कोई है इस जीवन में तो वह है, एक गरीब परिवार के लिए और उसकी बेटी का सहारा बना। ऐसा ही कार्य एक सामाजिक संगठन महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) रायबरेली जिला अध्यक्ष संदीप सविता की इस मार्मिक अपील पर समाज खड़ा हो गया। गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान जिले के अमावां ब्लाक के परिगंवा गांव निवासी शीतला प्रसाद सविता, शनिवार को जब बेटी स्वाती सविता के हाथ पीले हुए, तो दिवंगत पत्नी को याद कर भावुक हो उठे। समाज व संगठन की गरिमामयी उपस्थिति और अभूतपूर्व सहयोग देखकर वे हतप्रभ रहे, खुशी उनके चेहरे से बरस रही थी। उन्होंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी का विवाह इतनी धूमधाम से संपन्न होगा।

दिन में आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम में पंडित आशीष शुक्ल ने हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया। संगठन की प्रान्तीय कमेटी के पदाधिकारियों ने वर-वधू को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। जिला कमेटी ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से विवाह को सम्पन्न करा कर बेटी स्वाती को विदा किया। विदाई में गृहस्थी का सारा सामान भी दान स्वरूप भेंट किया। इस दौरान उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए सुविधा संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा उपस्थिति सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, महासचिव शिवदयाल शर्मा, सचिव उदयराज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार शर्मा ने वरवधू को आशीर्वाद दिया।

संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप सविता, संरक्षक सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, डॉक्टर राजेश शर्मा, कृपा शंकर, पिंटू शर्मा, फूलचंद वर्मा, रमेश कुमार, कुलदीप वर्मा, विनोद गुप्ता, रितेश कुमार, छोटे सहित लोगों ने पूरे कार्यक्रम को जिम्मेदारी के साथ निभाते नजर आए। अमेठी जनपद से आए जिला संगठन मंत्री शिवकुमार शर्मा ने मौके पर संगठन को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए जिला कमेटी रायबरेली की कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। वही तिलोई ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि वर्मा, आशीष शर्मा, संदीप शर्मा, अनुराग शर्मा विद्युत विभाग, सूरज शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं वायनाड से चुनाव, राहुल गांधी ने दिए संकेत

News Desk

सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के खिलाफ सलोन के सभासदों ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

Manisha Kumari

सीसीएल कर्मी सनत कुमार और राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा कार्रवाई शुरू

Manisha Kumari

Leave a Comment