गोमिया प्रखंड अन्तर्गत माॅडर्न पब्लिक स्कूल होसिर का 27वां स्थापना दिवस सह शैक्षणिक पुरष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव, गंगा श्रीवास्तव, शुश्री प्रज्ञा सिन्हा ने संयुक्तरूप से किया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनिता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरांत रंगारंग संस्कृतिक एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी व समाजसेवी श्री साव ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। वर्षो से इस विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है, बच्चों को उच्च कोटि शिक्षा प्रदान करने के साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है। उन्होने कहा कि यह स्कूल, सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने स्कुल के विद्यार्थियों की तारीफ और स्कूल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्कूल चेयरमेन सरोज कुमार चौधरी ने निकट भविष्य में +2 की पढ़ाई आरंभ करने की बात कही, साथ में स्कूलके पीजीटी शिक्षकों से परिचय कराया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकी आगामी वर्षो में हमारा विद्यालय चौगुनी उन्नति करेगा। हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होने अपने शिशु के प्रति विद्यालय से लगा रखे है। प्रतियोगिता के गुरुप A कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 में नर्सरी एलएमजी के बच्चों की प्रस्तुति पढोगे-लिखोगे बेस्ट डांस का पुरस्कार प्रदान किया गया। स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार हर्ष पांडेय को प्राप्त हुआ। इस मौके पर घनश्याम राम,भगवान दास,रमेशप्रसाद चौधरी,अशोक पाठक, मोहन मुरारी चौधरी, शशि चौधरी, संजय कुमार, शुभम प्रसाद, गंगा श्रीवास्तव, अभिलाषा कुमारी सहित भारी संख्या में छात्र- छात्राए उपस्थित थे।