News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशमनोरंजनराज्य

प्रदीप व गौरव की फिल्म ‘सन्देह’ 1 मार्च को हुई रिलीज, एक्टरों ने दिखाया दम खम

1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740
1733824038161

रायबरेली के रहने वाले गौरव कुमार अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम बनाकर संघर्षों भारी पगडंडियों पर चलकर नित नये आयाम की सीढ़िया चढ़ रहे हैं। एक बार फिर अपनी मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म संदेश में नजर आ गए हैं। इससे पहले अपने ही जिले के नाम से रायबरेली फिल्म बनाई जिसे काफी अच्छी शोहरत हासिल की हैं। ऐसी दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके गौरव ने फिर से एक नई फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। आपको बता दें कि गौरव कुमार और प्रदीप श्रीवास्तव की फिल्म सन्देह हाल में ही 1 मार्च को रिलीज हुई है, जो कि दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है वहीं अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक सन्देह फिल्म के सामने टिक नहीं पा रही है।

सिनेमा हॉल के मुताबिक पता किया गया तो पता चला है कि सन्देह फिल्म क्रैक से बहुत आगे निकल रही है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। सबसे ज्यादा गौरव कुमार का अभिनय को बहुत पसंद कर रहे हैं। दर्शक उनकी जो लाइन है जो तेरा था वह मेरा होगा दसोंको बहुत भा रही है। वहीं फिल्म का दर्शकों से रिव्यू लिया गया दोनों फिल्म के बारे में तो सन्देह फिल्म को बेहतर बताया और गौरव कुमार के अभिनय की बहुत तारीफ की । आपको बता दें की फिल्म सन्देह के प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव जी और प्रेजेंट संजय राय जी ने किया और को प्रोड्यूसर सोनी राय जी हैं और इसके लेखक श्वेता श्रीवास्तव जी हैं और डायरेक्टर है। आज खान जी और और एक्टर की बात करें तो पवन, रिया, रोहित, 72 सिंह, रितिका, अंशुमन ने भी अच्छा अभिनय किया है प्रदीप श्रीवास्तव जी ने भी पुलिस की भूमिका अच्छे से निभाई है। रोहित ने भी बहुत अच्छा काम किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म 8 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है। यूरोप युगांडा अमेरिका आदि दर्शकों को इतना प्यार मिल रहा है। अभिनेता गौरव कुमार जी ने सभी दर्शकों से धन्यवाद दिया जैसा प्यार उनकी रायबरेली फिल्म को दिया और सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर को दिया। वैसा प्यार आप हमारी फिल्म को दे रहे हैं। इसलिए दिल से धन्यवाद इसी तरह अपना प्यार हम पर बरसते रहे प्रदीप श्रीवास्तव जी ने भी अपने सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि ऐसी फिल्म हम लोग और बनाते रहे। उन्होंने बताया कि इंपल्स क्रिएशन के बैनर तले फिल्म बनी है और सबसे बड़ी बात यह यूपी की ऐसी पहली फिल्म बनी है, जो फिल्में जो वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है। उन्होंने बताया 8 मार्च को युगांडा अमेरिका में भी रिलीज हो रही है और दर्शकों के इतना प्यार पाकर भावुक भी हुए अयाज खान जी ने भी अच्छा डायरेक्शन किया दर्शकों ने उनकी भी बहुत तारीफ की। आपको बता आपको बता दें यह फिल्म 1 मार्च को सभी सिनेमा घर में रिलीज हुई है। ऑल इंडिया और यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है एक अच्छा सा संदेश है। फिल्में आजकल की युवा पीढ़ी जो आजकल भटक जाती है। उनके लिए एक अच्छा सा संदेश है, तो आप लोग जरूर जाकर इस फिल्म को देखें धन्यवाद।

Related posts

जिला अस्पताल में दलालों का जमावडा, मरीज से पर्चे लेकर डॉक्टर से लिखवा रहे हैं बाहर की दवा, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे बंद करने का लिया गया निर्णय, चलेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढाने को ले होंगे कई कार्यक्रम : सीओ

Manisha Kumari

Leave a Comment