महिला के गर्भाशय से 17 किलो का ट्यूमर निकला
कोरापुट : महज 8 साल पहले स्थापित कोरापुट शहीद लक्ष्मण नाइक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है, वहीं दो दिन पहले एक और दुर्लभ सर्जरी कर उसे निकाला गया। एक महिला के पेट से निकला 17 किलो का ट्यूमर। आनुवंशिक महिला को अक्सर असहनीय पेट दर्द का अनुभव होता था। कोरापुट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिखाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर महिला की कई जांचें करायी गयीं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्कल रंजन नायक, गोपाल नायक और अन्य की एक टीम ने सभी परीक्षणों की जांच की और संबंधित महिला की सर्जरी कर गर्भाशय से 17 किलो 270 ग्राम वजन निकाला। ट्यूमर निकालने वाले अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. सुशांत कुमार साहू ने जानकारी दी और मेडिकल टीम को बधाई दी।