रायबरेली में कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते गैंगवार होते-होते बचा, पुलिस अगर समय पर ना पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। गौरतलब है कि, बीडीसी सदस्य रहे पंकज सिंह निवासी लालूपुर थाना महाराजगंज को 27 जनवरी 2016 की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मनिका रोड स्थित एक शादी समारोह के कार्यक्रम में बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध गोलिया जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों को कार्यवाही कर जेल भेज दिया था और इस दौरान कई बार कई जिलों में अपराधी गतिविधियों के चलते हत्यारोपियों को ट्रांसफर किया जा रहा था लेकिन वर्ष 2023 में। बदले की आग में जल रहे जमानत पर छुटे आरोपी मुकुट सिंह, प्रशांत सिंह, अंकित सिंह, धनंजय सिंह और अजय सिंह जो कि मृतक पंकज सिंह के हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे। इसी पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारोपियों ने मुकदमे में सुलह न करने पर गवाह नीरज सिंह को नगर पालिका परिषद कार्यालय में जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है वहीं गवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी है।

आपको बता दे कि आज दिनांक 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित नगर पालिका कार्यालय में किसी काम से नीरज सिंह अपने साथियों के साथ गए हुए थे। तभी वहां पहुंचे पंकज सिंह हत्यारोपी गैंग के दबंगों ने गोवा नीरज सिंह के मुताबिक फास्टर सिंह धनारी सिंह रवि सिंह सहित एक दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े हवा में पिस्तौल लहराते हुए नीरज सिंह को जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर गवाह नीरज सिंह ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी घटना सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर कई दबंग मौके से फरार हो गए पुलिस ने 2 गाड़ियों समेत दो लोगों को पकडकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जान से मारने की दी गई धमकी के बाद अपने भाई के हत्या के मामले में गवाह नीरज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दबंगों ने कहा मुकदमे में सुलह समझौता कर लो नहीं जैसे तुम्हारे भाई पंकज सिंह की हत्या की थी।

वैसे तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी नीरज सिंह ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की शिकायती पत्र देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल कराई जा रही है सीसीटीवी फुटेज भी कंगाल जा रहे हैं अराजकता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घटना सुपरमार्केट पुलिस चौकी के समीप की है लेकिन चौकी की पुलिस होते हुए भी बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम देना चाह रहे थे लेकिन पुलिस की सूझबूझ से घटना टल गई।