News Nation Bharat
झारखंडराज्य

देर शाम गोमिया विधायक की धर्मपत्नी ने गोमिया मे प्रेस क्लब भवन निर्माण का किया शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो  : गोमिया प्रखंड के बैंक मोड़ के समीप गोमिया विधायक डा० लंबोदर महतो के विधायक मद से बनने वाले प्रेस क्लब (सामुदायिक भवन) का शिलान्यास रविवार की देर शाम विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने किया।  इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कौशल्या देवी ने कहा कि गोमिया में पत्रकार भाइयों की वर्षों से मांग किया जा रहा था कि गोमिया में प्रेस क्लब बनना चाहिए और विधायक जी के प्रयास से यह सपना साकार हुआ और जल्द ही प्रेस क्लब बन जायेगा। कहा कि इसी प्रकार पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, राजेंद्र रजक,राजकुमार यादव, किशोर नायक, सुमित महतो सहित पत्रकारों में कुलदीप कुमार,अनंत कुमार, राजकुमार स्वर्णकार, पंकज पांडेय, जितेंद्र अग्रवाल, बाबी राज,रोशन प्रमाणिक,शशिकांत,पंकज कु पाण्डेय,अमिताभ सिन्हा, प्रशांत सिन्हा,संजय रवानी, ओंकारनाथ मिश्रा, संजय कांदू, रिंकू कांदू, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

Related posts

जारंगडीह में संवदको की बैठक में संचालन कमेटी का हुआ गठन

News Desk

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झामुमो ने निकला बाइक जुलूस

News Desk

बोकारो थर्मल में अंतरविद्यालय भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment