रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट दिया। जिससे वह काफी चोटिल हो गई परिजनों ने मामले की शिकायत संबंधित थाना में की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एसपी से शिकायत की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे की रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग महिला भगवान देई के पारिवारिक जनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बेटे ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले दबंग विपक्षियों ने जमकर मारपीट की। जिसको लेकर जब मामले की शिकायत थाने की पुलिस से की गई तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। दबंगों द्वारा दी जा रही लगातार धमकी से डरे सहमे में पीड़ित परिवार ने एसपी को, शिकाती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।