रिपोर्ट : गौसिया अहमद रामपुर
रामपुर : यूपी वर्किग जर्नालिस्ट एसो. ने आज रामपुर के जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह को मोमेंटों देकर सम्मानित किया तथा पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया।
यूपी वर्किग जर्नालिस्ट एसोे. के संयोजक शुऐब सिद्दीकी व जिलाध्यक्ष शावेज अहमद के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल डीएम जोगिन्दर सिंह से मिला। डीएम को एक मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस मौके पत्रकारों ने डीएम से रामपुर के पत्रकारों की समस्याओं को प्रबल रूप से रखा जिसपर डीएम ने सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र ही पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने की बात कही। आगामी लोक सभा चुनाव में पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार व उन्हे कवरेज करने में कोई दिक्कत न हो इसपर भी वार्ता की गई। जिसपर डीएम जोगिन्दर से जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया। वहीं घायल पत्रकार शाबाज खान को लेकर संगठन ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से भी मुलाकात की। मुलाकात में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घायल पत्रकार को पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में इकबाल खान, यासीन खान, गौसिया अहमद ,आलम खान, जुनैद खान, गुलजार आलम, परवेज अहमद, शाजेब खान, सौलत अली खान, फैसल कमान खां आदि मौजूद थे।