News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गरीब छात्रों से अवैध शुल्क लेना बंद करे कॉलेज : एनएसयूआई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कतरास कॉलेज कतरासगढ़ की सेमेस्टर 3 की एक छात्रा द्वारा कॉलेज के स्टाफ द्वारा बोनाफाइड के तहय शुल्क से अधिक शुल्क लेने जाने का विरोध किया है ।
मामले की जानकारी एनएसयूआई को मिलने के बाद इस मामले पर आवाज उठाते हुए छात्रा से लिखित आवेदन दिलाते हुए प्राचार्य से बात की जहां प्राचार्य द्वारा आवेदन लेने से साफ इनकार कर छात्र को बाहर निकाल दिया ।

छात्रा सुनैना कुमारी का कहना है कि बोनाफाइड का शुल्क ₹100 है परंतु कॉलेज स्टाफ द्वारा कहा जाता है कि ₹50 या ₹100 बढ़ा कर दो अभी तुरंत कर देते हैं और जो छात्र शुल्क से अधिक नहीं देते उन छात्रों को 4 दिन 5 दिन कॉलेज का चक्कर लगाया जाता है । प्राचार्य के द्वारा आवेदन अस्वीकार किए जाने के बाद विश्वविद्यालय को ईमेल कर शिकायत करना पड़ा ।

वही एनएसयूआई के जिला सचिव आकाश प्रामाणिक का कहना है कि कॉलेज स्टाफ एवं प्रिंसिपल आपस में मिल जुल कर छात्रों से अवैध वसूली का कार्य करते है न केवल बोनाफाइड में कॉलेज के अतिरिक्त अन्य कार्यों में भी अवैध वसूली का कार्य होता रहता है। शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया जात हैं कतरास कॉलेज में सभी गरीब छात्र पढ़ने आते हैं और उनसे अवेद वसूली करना सरासर गलत है । कतरास कॉलेज प्राचार्य द्वारा ऐसा कार्य निंदनीय है ।

Related posts

रायबरेली : एक फिर चौकी पुलिस पर युवक को बर्बरता से पीटने का आरोप

News Desk

सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की छापेमारी से कोयला चोरो मे हड़कंप

Manisha Kumari

जारंगडीह राजेंद्र उच्च विद्यालय मे मैट्रिक बोर्ड व इंटर की परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment