News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी परियोजना में संरक्षा सप्ताह उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो :  बोकारो ताप विद्युत केंद्र, संयंत्र-ए के तकनीकी भवन में आनन्द मोहन प्रसाद, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान, सूर्य नारायण प्रसाद, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी), शैलेश गुप्ता, उप महाप्रबंधक (विद्युत), शशी शेखर, वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिकी), राजेश सिन्हा प्रबंधक (संरक्षा), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अनिल कुमार, इंस्पेक्टर (अग्नि), प्रशांत प्रसून, इंस्पेक्टर, धर्मेन्द्र कुमार, सूरज तिवारी, विवेक कुमार, रवि कुमार सिन्हा, अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों व श्रमिक बंधु की उपस्थिति में संरक्षा सप्ताह उदघाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया ।

जिसमे वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान तथा वरिष्ठ महाप्रबंधक महोदय ने शपथ दिलाया। वही परियोजना प्रधान महोदय ने संरक्षा पर सभी को जागरूक होने की जरूरत पर बल देते हुए इसकी शुरुआत स्वयं से करने की सलाह दिए। वरिष्ठ प्रबंधक(एफजीडी) ने कहे कि संयंत्र के भीतर और सदैव सावधान रहते हुए संरक्षा मानकों के अनुपालन करना आवश्यक है। राजेश सिन्हा, प्रबंधक (संरक्षा) ने सभी को संरक्षा मानकों पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रह कर शून्य दुर्घटना रहित संयंत्र को चलाए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ सप्ताह भर विभिन कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का  हार्दिक अभिनंदन और साधुवाद दिए ।

Related posts

सहारनपुर के देवबंद में मिला 1992 से बंद पड़ा शिव मंदिर

Manisha Kumari

विकास भवन परिसर के गांधी सभागार में शिक्षक एमलसी ने  हाई स्कूल इंटर पास करने वाले छात्रों को वितरित किया चेक

News Desk

सनिका मऊ निवासी एक व्यक्ति को प्रदेश जाना पड़ा महंगा, सगे भाई ने उसका गांव का मकान बेचा, पीड़ित ने लगाई तहसील दिवस में गुहार

PRIYA SINGH

Leave a Comment