झाबुआ अलीराजपुर रतलाम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होते ही अनीता चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की भाजपा ने इस बार लोकसभा क्षेत्र में नया प्रत्याशी घोषित किया जाने पर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखा जा रहा। वही जीत के प्रति आस्वत अनीता चौहान धार झाबुआ पेटलावद क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जोश भरने का काम किया जा रहा है। इसी दौर में कल देर रात पहुंचे पेटलावद में वन मंत्री नगर सिंह चौहान एवं भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने पहली बार पेटलावद क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें कल्याणी बोरवेल प्रतिष्ठान पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। जिसमें कल्याणी बोरवेल के प्रमुख संगीता बैरागी एवं गोपाल बैरागी कार्यकर्ताओं द्वारा हार फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने कहा कि हर बुथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूत होकर पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करें इस बार प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने लक्ष्य रखा है कि इस बार 400 पर होना है। हर कार्यकर्ता के साथ हूं तथा किसी भी कीमत पर कार्यकर्ता को परेशान नहीं होने देंगे तथा क्षेत्र के विकास में हम भूमिका निभाएंगे वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में विकास की क्रांति लाना है तथा केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार लाना है।