News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि, विधि सम्मत सभी मांगों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा : भरत यादव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डीवीसी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्रमिकों के लंबित मांगों को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव ने डीवीसी के चेयरमैन सेप्रु सुरेश कुमार, सदस्य सचिव जॉन मथाई और कार्यपालक निदेशक (मा.सं) राकेश रंजन से मिल कर केन्द्रीय उप मुख्य श्रमायुक्त, धनबाद के द्वारा विगत वर्ष अक्टूबर माह में पारित आदेश के अनुरूप बोकारो एवं चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में कार्यरत कैंटीन श्रमिकों का सप्लाई मजदूरों के समान वेतन एवं सुविधा देने, भारत सरकार का कार्मिक विभाग के द्वारा वर्ष 2020 में निर्गत समाकेतिक निर्देश के अनुरूप विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कैजुअल श्रमिकों को वेतन एवं सुविधा देने, बोकारो ताप विद्युत केंद्र का आवासीय परिसर के विधुत अनुरक्षण में कार्यरत ठेका श्रमिकों को समान कार्य में कार्यरत सप्लाई मजदूरों के वेतन एवं सुविधा देने, संविदा के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन एवं सुविधा पुनरीक्षित करने, त्री पक्षीय समझौता के अनुसार सप्लाई मजदूरों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने, प्रबंधकीय विलंब कारणों से वर्ष 2004 में सप्लाई मजदूरों से स्थाई कर्मचारियों के रूप में नियोजित किए गए। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने, फोरेस्ट्री के श्रमिकों को पदोन्नत करने,कार्य अवधि में मृत सप्लाई मजदूर स्व.पति महतो एवं अन्य मृत सप्लाई मजदूरों के आश्रितों त्री पक्षीय समझौता के अनुसार उनके स्थान पर सुविधा नियोजित करने, मैथन में जलापूर्ति में कार्यरत ठेका श्रमिकों को समान कार्य में कार्यरत बोकारो थर्मल के सप्लाई मजदूरों के समान वेतन एवं सुविधा देने, विभिन्न प्रतिष्ठानों में एएमसी एवं एआरसी पद्धति से कार्यरत ठेका श्रमिकों का वेतन एवं सुविधा समझौता कर पुनरीक्षित करने तथा अनुपयोगी आवास आवंटित करने, गैर कर्मचारियों को आवंटित आवास का बढ़ाया गया किराया वापस लेने, निविदा कार्य में श्रमिक सहयोग समिति को अवसर देने, बोकारो थर्मल में बंद ईकाई के स्थान पर नई ईकाई स्थापित करने आदि लंबित मामलों का यथाशीघ्र निदान करने का मांग किया। श्री यादव ने नव पदस्थापित चेयरमैन से कहा कि, विगत कुछ वर्षों से डीवीसी मुख्यालय निर्णय पक्षाघात से जूझ रहा है। जिसके कारण उपरोक्त मांग विधि सम्मत होने के वावजूद भी लंबे समय से लंबित हैं और श्रमिक संघ और प्रबंधन के बीच विश्वास भंग हो रहा है, जो बेहतर औधोगिक संबंध में बाधक है। उपरोक्त मामलों को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थापित चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि, विधि सम्मत सभी मांगों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा। यथा संभव तमाम वेतन विसंगतियों को दूर कर यूनिफॉर्म निति बनानें का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर भरत यादव के साथ कैजुअल मजदूर संघ के श्यामल बाउरी, कैलाश पासवान डीवीसी ठेका मजदूर संघ के मनोज कुमार और हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

मैनुपुर ग्रामवासियों से किया वादा भूले जिले के सांसद राहुल गांधी, ग्रामीणों में रोष

Manisha Kumari

बेरमो विधानसभा से वरुण कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी

News Desk

रायबरेली : सदर विधायक ने सिंचाई, जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

News Desk

Leave a Comment