News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

तालाब की जमीन पर किए गए निर्माण को हटवाए जाने हेतु धरने पर बैठे पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष व पदाधिकारी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लगातार तालाब की जमीन पर किए गए निर्माण को हटाए जाने के लिए पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसी को लेकर अध्यक्ष में डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी गई है।आपको बता दे कि आज दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में मिल एरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव गांधी ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के निराला नगर स्थित तालाब की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है। जिसको हटवाए जाने के लिए लगातार शिकायती पत्र दिए जा रहे हैं और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हो रही है। कार्यवाही न होने को लेकर पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है।कि अगर 16 मार्च तक तालाब की जमीन पर हुए निर्माण को हटाया नहीं गया, तो वह आत्मदाह कलेक्ट्रट परिसर में डीएम कार्यालय के सामने करेंगे अध्यक्ष ने आगे बताया कि रोजाना उनके साथ रास्ते में घेर कर लोग धमकी देते हैं और जान से मारने की बात कहते रहते हैं। जिसको लेकर कोतवाली नगर में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने धमकी देने वालों पर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। निर्माण हटवाए जाने को लेकर धरने पर बैठे अध्यक्ष समेत पदाधिकारीयों को कुछ लोगों द्वारा आकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया गया। जिसको लेकर काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर में विवाद चला रहा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने भी बीच बचाव नहीं किया।

Related posts

रायबरेली : बटोही रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक

News Desk

किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Manisha Kumari

रायबरेली : जहरीला जंतु के काटने से एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

PRIYA SINGH

Leave a Comment