रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में संदेश खाली की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सोपा गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारीयों ने धरना प्रदर्शन करते हुए, TMC सरकार का पुतला फूंका है। और जिला प्रशासन को भारत के राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि ममता सरकार में जिस तरह से महिलाओं पर हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं। उसे पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यही नहीं टीएमसी सरकार अपने नेताओं को लगातार पुलिसिया कार्यवाही से बच्चा भी रही है। ऐसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए टीएमसी सरकार का पुतला फूंका गया है।