News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

श्रीमती नागर को झाबुआ जिले से प्रचंड मतों से जिताएंगे : जिलाध्यक्ष भानू भूरिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झाबुआ : आगामी लोकसभा चुनाव में झाबुआ जिले से संबंधित तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान को प्रचंड मतों से विजय दिलाने के लिए संपूर्ण झाबुआ जिले के भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से जीतते हुए संसद में हमारा नेतृत्व करेंगी।

उक्त विचार भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भारतीय ने व्यक्त करते हुए श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान को बधाई दी। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय के लिए जिला मुख्यालय पर केंद्रीय कार्यालय की शुरुआत के साथ ही कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र से मातृशक्ति के नेतृत्व स्वरूप श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान के संसद पहुंचाए जाने को लेकर महिला वर्ग में विशेष उत्साह है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की अनेक योजनाओं और नीतियों में महिलाओं को प्रमुखता दी गई है और देश की आधी आबादी भावनात्मक रूप से भाजपा की मोदी सरकार के समर्थन में नजर आ रही है। हमारे लोकसभा क्षेत्र से भी महिला नेतृत्व का चयन किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय संगठन और चयनकर्ताओं के प्रति आभार। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही जिला मुख्यालय झाबुआ के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपाजनों में आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।

Related posts

Bokaro : एनएससी कोचिंग के अनन्त कुमार सिन्हा सर को प्रतिष्ठित पुरस्कार “श्रेष्ठ पुत्र रत्न” पुरस्कार से सम्मानित

PRIYA SINGH

सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- माफियाओं, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते

News Desk

गंगागंज कस्बे में चाचा भतीजे में जमकर मामूली सी बात को लेकर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

News Desk

Leave a Comment