रायबरेली में 8 मार्च दिन शनिवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एसपी के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 मार्च को दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के कोतवाली में पुलिस अधीक्षक का अभिषेक अग्रवाल जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बाबूलाल, क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह, शहर कोतवाल राजेश सिंह, ट्रैफिक प्रभारी अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में शहर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर व्यापारियों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।

जिसमें उनकी समस्याओं को सुनते हुए जिला प्रशासन ने बैठक में आए सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, कि कोई भी किसी तरह की कोई अराजकता नहीं फैलाएगा अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं यही नहीं क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह ने बताया कि डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है, क्योंकि इस समय हाई स्कूल इंटर की चल रही परीक्षा को लेकर किसी तरह की कोई किसी को असुविधा न हो इसलिए डीजे नहीं बजाया जाएगा साथ ही निकलने वाली शिव बारात को लेकर भी रूट मैं तैयार किया गया है। किस रूट से कहां पर बारात जाएगी उसका पूरा प्लान तैयार किया गया है तथा शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।