रिपोर्ट : हितेश वर्मा
पंचदेवरी बिजली विभाग बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटा है। इस क्रम में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया व जमुनहा बाजार में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की टीम ने 30 बकायदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इस अभियान के दौरान बिजली विभाग ने लगभग एक लाख रुपए का राजस्व भी वसूल किया। विभाग की कनीय अभियंता राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देश के आलोक में बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्रमें कार्रवाई करते हुए 30 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटा गया। इस दौरान बकायेदारों से एक लाख रुपए की राजस्व की वसूली भी की गई । कनीय अभियंता ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ नोटिस भेज कर लगातार बिजली का बिल जमा करने के लिए सूचना दी जा रही है, पर जिन लोगों द्वारा बिजली का बिल नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया जा रहा उनके खिलाफ विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है।कनीय अभियंता ने बताया कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । मौके पर कनीय अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, सुपरवाइजर रिजवान खान, मानव बल अखिलेश सिंह, टुनटुन कुमार, उमाशंकर, मधुप, फिरोज अंसारी सहित पुलिस बल मौजूद थे।