News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झाबुआ : कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर ने नवनियुक्त पटवारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की नीव है, सभी अपने कार्यो को अच्छे से जाने और ईमानदारी के साथ कार्य करे। अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा ने नवनियुक्त पटवारी को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ने कहा कि 4 माह के प्रशिक्षण में 75% उपस्थिति होने पर ही विभागीय परीक्षा में सम्मिलित हो संकेंगे। पटवारी के दायित्व के बारे में बताते हुए कहा कि पटवारी प्रशासन व ग्राम वासियों की कड़ी है। इसी के साथ ही सभी को अच्छे से काम करने को कहा व सभी को शुभकामनाए भी दी गई। जिले से पटवारी भर्ती परीक्षा – 2022 के चयनित नवनियुक्त पटवारियों का प्रशिक्षण 07 मार्च 2024 से जिले की शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ मै प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से चयनित पटवारियों की काउंसलिंग जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई, जिसमे 95 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार नवनियुक्त पटवारियो का प्रशिक्षण 7 मार्च 2024 पर प्रारंभ हुआ। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एच. एस.विश्वकर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख झाबुआ पवन कुमार वास्केल, सेवानिवृत्त प्रशिक्षु एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में बोकारो कोलियरी से 5 लाख टन कोयला उत्पादन करेगा : रोशन

Manisha Kumari

13,000 सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा, जानिये किस राज्य सरकार ने किया एलान

Manisha Kumari

चतरा में अपराधियों ने एसबीआई के एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देकर लगाई आग

News Desk

Leave a Comment