रविवार को कुरपनिया मदरसा मे आयोजित होगा क्वीज प्रतियोगिता
बृहस्पतिवार को देर शाम कुरपनिया पानी टंकी एरिया स्थित मदरसा दावतुल कुरआन मे मदरसा कमेटी की पदाधिकारीयो की बैठक सम्पन्न हुई। जिस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के सदर जनाब शमशेर शेख उर्फ लल्लू शेख व संचालन कमेटी के सचिव मो मिन्हाज मंजर द्वारा किया गया । इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई मगर मुख्य चर्चा का विषय इस बात को लेकर रहा कि उक्त मदरसा मे पढ़ने वाले बच्चों के बीच धार्मिक यानी इस्लाम धर्म से जुड़ी तालीम पर क्वीज यानी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाए। घंटो चली इस बैठक के बाद यह तय हुआ कि रविवार यानी 10 मार्च को जोहर के नमाज के बाद यह क्वीज प्रतियोगिता आरंभ होगी। जिसकी सदारत मदरसा दावतुल कुरआन के मौलाना अबु सुफियान द्वारा किया जायेगा। जबकि निर्णायक मंडली में कई धर्म गुरु शामिल होगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि इस क्वीज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया जायेगा। जबकि कमेटी के सदर जनाब लल्लू शेख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा मे निखार आता है और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का उत्साह बढ़ता है। जबकि मौके पर सचिव मिन्हाज मंजर ने कहा कि इस तरह का यह इस मदरसा मे पहला आयोजन है। कहा आगे इस तरह के आयोजन को भव्य रुप देने का प्रयास जारी रहेगा। इस बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे कमेटी के सहायक सचिव साबिर अंसारी कोषाध्यक्ष मो जावेद उर्फ पिंटू, मो बेलाल मलीक, मो नेहाल मलीक तथा दर्जनों लोग उपस्थित थे।