News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गाजे-बाजे के साथ देवीपुर में निकली भगवान शिव की भव्य बाराती

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न गांवों में महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाया गया। महा शिवरात्रि के शुभ अवसरपर प्रखंड के ललपनिया, कोदवाटांड़, धवैया तुलबुल, महुआटांड़, बारीडारी, टिकाहारा, कंडेर, तुलबुल, पचमो, होसिर पश्चिमी एवं पूर्वी तथा साड़म पंचायत क्षेत्रके विभिन्न शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की गई। शिव मन्दिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। भक्तगण शिव की भक्ति में चूर दिखे। वहीं ललपनिया के छरछरिया धाम मंदिर एवं देवीपुर में महाशिव रात्रि की अलग ही धूम देखने को मिली। भक्तों ने भगवान शिव, पार्वती की पूजा अर्चना की। ततपश्चात अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। क्षेत्र के हर तरफ बस एक ही जयकारा, वो है हरहर महादेव से गूंजता रहा। इस बीच होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर में भगवान शिवकी बारात गाजे-बाजे, जयकारो के साथ निकाली गई। भगवान शिव की बारात देवीपुर से निकाली गई, जो विभिन्न गांवों का भर्मण कर पुनः देवीपुर शिवमंदिर वापस पहुंचे। डीजे की धुन मे थिरकते हुए शिवभक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई। यहां शिव बारात कार्यक्रम में समाज सेवी सह वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, अशोक प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, संतोष साव, रामलाल साव सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष भक्तगण उपस्थित थे।

Related posts

रामचंद्रपुर ग्राम निवासी मां बेटे ने ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

संगठन मे ही शक्ति है, हक और अधिकार के लिए एकजुट रहे : बृजेश किशोर

News Desk

लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा एवं सुखदेव भगत का अभिनंदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में किया गया

News Desk

Leave a Comment