News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिछरी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी बस्ती में बीते गुरुवार देर रात लगभग 35 वर्षीय युवक अशोक साव अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर वालो को शुक्रवार सुबह पता चला जब उसकी पुत्री ने कमरे में पंखे से खुलता देख शोर मचाया। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हुए और आनन फानन में फंदे से लटकी शव को नीचे उतारा। तब तक उसकी मृत्यु हो चुका था। सूचना मिलते ही आसपास सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गया। पेटरवार थाना के एसआई महावीर एक्का दलबल के साथ पिछरी पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया। मृतक के बड़े भाई कारू साव ने बताया कि अशोक साव दो दिन पूर्व जेल से छूट कर आया था। उसके क्रिया कलाप से उसकी पत्नी नाखुश थी और मैके से पिछरी अपने घर आने से इंकार कर दिया। अनुमान है कि पत्नी के नहीं आने से आहत होकर आत्महत्या कर लिया। अशोक के दो बेटी रानी कुमारी और सुहानी कुमारी को दादी के पास रहती थी । बताया कि सुबह बड़ी बेटी रानी कुमारी उसके कमरे में जगाने पहुंची तो देखा की शव फंदे से झूल रहा था। शाम को पिछरी हिंदुस्तान पूल स्थित दामोदर नदी में अंतिम संस्कार किया गया।

Related posts

सीसीएल स्वांग गोविंदपुर खुली खदान से अवैध तरीका से कोयला ले जा रहे हाइवा डम्फर को सिक्योरिटी गार्डों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Manisha Kumari

किशोरी ने मुस्लिम प्रेमी जानते ही कर ली आत्महत्या, पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में स्वच्छता शपथ का आयोजन

News Desk

Leave a Comment