News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

अमावां में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में निमंत्रण पर आए परदेसी की मौत हो गई। यहा रिश्तों को कलंकित करते हुए छोटे भाई पर अपने सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाग रहे हत्यारोपी को दुसौती के बगहा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमांवा गांव का है। यहां सम्पत्ति के विवाद को लेकर दोनों भाईयों में कई वर्षों से नाराजगी चल रही थी और सब परदेश में कमा रहे थे। छोटे भाई प्रदीप यादव उर्फ सोनू ने अपने सगे बड़े भाई प्रमोद पुत्र संत प्रसाद यादव उर्फ छोटू की आरोप है, कि गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के रिस्तेदारों के मुताबिक प्रमोद चंडीगढ़ में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि मृतक आज चंडीगढ़ जाने वाला था, जिसे स्टेशन उसका बहनोई सुरेश छोड़ने जाने की तैयारी में था। जब शाम 7 बजे तक मृतक नही दिखा तो उसके बहनोई ने उसके घर जाकर देखा और फोन मिलाकर खोजने की कोशिश की तो एक बाहर से ताला बंद कमरे में उसने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर उसका साला प्रमोद हाथ पैर बंधा दिखाई दिया तो उसने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड कर शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बहनोई सुरेश के द्वारा मिल एरिया पुलिस को जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहनोई सुरेश ने प्रदीप कुमार उनकी पत्नी कमलेश व लड़के प्रिंस को नाम जद करते हुए थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक प्रमोद के पीछे उसकी तीन बेटियां हैं खुशी,साक्षी प्रिंसी जो 15 वर्ष के अंदर ही है। मृतक एक भाजपा नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।

Related posts

भवानीपुर गौशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Manisha Kumari

जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन दीप नारायण सिंह ने फीता काट कर किया …

News Desk

जिलाधिकारी ने गौशाला नोडल अधिकारियों संग की बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment