News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शुक्रवार को कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में पूरे धूमधाम से शिवजी की पूजा अर्चना कि गई साथ ही रुद्राभिषेक किया गया और 24 घंटे का हरिकिर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा शिव जी को बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया गया, जो महाकाल के रूप में दिखाया गया साथ ही शाम होते ही शिवजी की बारात बहुत ही धूमधाम एवं बाजे गाजे के साथ निकल गई। जो रेलवे कॉलोनी से होते हुए सीपीसी कॉलोनी माइंस रेस्क्यू कालोनी सीएनडी कॉलोनी से होते हुए पहाड़ी बाबा मंदिर आया और बारातियों का स्वागत किया गया। उसके बाद शिव जी और मां पार्वती का विवाह रचाई गई इस मौके पर मंदिर कमेटी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सभी लोग प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर पुजारी चंद्रहास मिश्रा के अलावा उप मुखिया प्रमोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, पंसस प्रतिनिधि डॉक्टर सज्जन चौधरी, राकेश मिश्रा, अनिल सिंह, राम जी, मास्टर बनारसी, तिलकधारी साव, बाबू लाल, अशोक रजक, गुप्ता प्रमोद जी, जगलाल गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजीत कुमार, बाबू मुंडा, अनिल साव के अलावा सैकड़ों कि संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शिव जी के बारात में शामिल हुए। भगवान शिव जी का श्रृंगार करने वाले बच्चों में मनीष भारती, सेजल कुमारी, महेक कुमारी, राहुल कुमार, क्रिश कुमार, देव कुमार, पायल कुमारी, प्रियंका कुमारी, एकता कुमारी आदि शामिल थे। वही मां पार्वती जी के रूप में वर्षा कुमारी एवं शिव जी के रूप में नन्दनी कुमारी रुप धारण कर मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Related posts

जारंगडीह : आरसीएमयू ने जारंगडीह आउटसोर्सिंग के मनमानी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

News Desk

विजयीपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान, तपती धूप और गर्मी की वजह से मतदाताओं की संख्या में कमी

News Desk

धनबाद : टुंडी पर्वतपुर में दीप नारायण सिंह ने 63 केवी ट्रांसफार्मर का फिता काट कर किया उद्घाटन किया

News Desk

Leave a Comment