छापेमारी मे पकड़ा अवैध कोयला, लदा 4 बाइक और 15 साइकिल
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जीएम के निर्देश पर क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय रात्री गस्ती दल ने सवांग कोलियरी, गोविंदपुर एवं कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया। जिस छापेमारी में गस्ती दल को आता देख कोयला चोर भागने में सफल रहे। जबकि सुरक्षा कर्मियों ने अवैध कोयला से लदा 4 मोटरसाइकिल तथा 15 साइकिल को अवैध कोयला लदे जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार जप्त बाइक और साइकिल को पूर्ण रूप से छतिग्रस्त कर दिया गया।ज्ञात हो कि उक्त बाइक और साइकिल में लगभग 65 से 70 बोरा अवैध कोयला लदा हुआ था।

जप्त कोयले के बोरो को भी मौके पर ही पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया, साथ ही बरामद कोयला को सवांग कोलियरी के कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया। वही बरामद कोयला का वजन लगभग 8 टन बताया गया है। इस छापेमारी अभियान में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, ए एस एस आई, नागेश्वर नोनिया, सवांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी, नुरुल्ला होदा, सुपरवाइजर अशोक कुमार, प्रदीप महतो, भूषण साहू, संजय कुमार दास, मुकेश कुमार सिंह, एवम झारखंड गृह शशस्त्र बल भी शामिल थे।