शनिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा परियोजना के समन्वय से कस्तूरबा चास में बोकारो जिला में कार्यक्रम विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में प्रखंडवार उत्कृष्ट कार्य कर रहे विद्यालय के आरोग्य दूतों को सिविल सर्जन बोकारो एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा विद्यालय चास में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम के मौके पर सिविल सर्जन बोकारो एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आरोग्य दूतो एवं बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया एवं दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने के बारे में भी बताया। विदित हो कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर केटेलिजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से पुरे झारखण्ड के सभी कक्षा 06-12 के विद्यालय में संचालित हैँ।

इस कार्यक्रम के मौके पर डीडीएम कंचन एवं डीपीएम प्रदीप सिन्हा ने कई महत्वपूर्ण बातो के बारे में उल्लेख किया। मौके पर डीइओ बोकारो जगरनाथ लोहरा, सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद, डीपीएम प्रदीप सिन्हा, डीडीएम कंचन, बीइइओ चास प्रतिमा दास, बिपिओ, केजीबीवी चास की वार्डन शशिबाला सिँह, सी 3 के प्रतिनिधि अजय कुमार, डायट प्रतिनिधि, सभी डीआरजी, आरोग्यदूत एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। मंच का संचालन नूतन कुमारी द्वारा किया गया।