News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शनिवार से शुरू हो गया। 10 मार्च रविवार को चित्रकूट मध्यप्रदेश से पधारे श्री सीताराम शरण जी के द्वारा संध्या 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। अयोध्या से आए मानस सम्राट पूज्य कथावाचक यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 श्री राम बिहारी शरण जी ‘रामायणी’ के द्वारा यज्ञ विज्ञान का संचालन किया जाएगा। जमुई मुंगेर बिहार से पधारे पूज्य श्री सदानंद मिश्रा तथा उनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 1 तक रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा।

चित्रकूट मध्यप्रदेश से पधारे श्री सीताराम शरण जी के द्वारा 9 मार्च शनिवार तथा 10 मार्च रविवार को संध्या 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा।11मार्च सोमवार से 17 मार्च रविवार तक उज्जैन मध्य प्रदेश से पधार रहे पूज्य श्री बालकृष्ण जी शास्त्री के द्वारा संध्या 7 बजे से 10 बजे तक संगीतमय कथा वाचन किया जाएगा। उसके उपरांत दरबार में शयन आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Related posts

बछरावां थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को पकड़ा

Manisha Kumari

सड़क दुर्घटना मे घायल बच्ची का ईलाज का खर्च उठाया बेरमो विधायक कुमार जयमंगल

PRIYA SINGH

पुर्व सैनिक के निधन पर समाजसेवी डॉ उषा सिंह शोकाकुल परिवार से मिलने पहुचे उनके आवास

News Desk

Leave a Comment