News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीआरपीएफ में चयनित दो भाई के माता-पिता को बेरमो पुलिस ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटियाटांड़ बस्ती निवासी ठाकुर महतो एवं द्रौपदी देवी के पुत्र नीतीश कुमार एवं निखिल कुमार का चयन सीआरपीएफ में होने पर बेरमो थाना पुलिस द्वारा थाना परिसर में उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। यहां पुलिस अवर निरीक्षक विक्रांत कुमार, सअनी सनातन जामुदा, कालीचरण सुंडी, कैलाश प्रसाद, अरुण प्रसाद सिंह (मुंशी), साजिद हुसैन महिला थाना की स्मृति बेल ने उन्हें माला पहनकर, बुके देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया, साथ ही उनके दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार ने नीतीश और निखिल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन दो बच्चों का चयन देश सेवा के लिए हुआ है। यह हमारे थाना क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात है। वैसे तो हम लोग भी देश के अंदर नागरिकों की सेवा करते हैं, लेकिन उनके दोनों पुत्र देश की रक्षा व सेवा करेंगे। बताया कि जैसे ही इन दोनों का पेपर वेरिफिकेशन के लिए कागजात थाना में आया, हम लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके माता-पिता को सूचित कर थाना बुलाकर सम्मानित करने का कार्य किया। वहीं नीतीश और निखिल के माता-पिता थाना प्रशासन से सम्मान पाकर काफी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि माता-पिता को इससे बढ़कर क्या चाहिए कि उनकी सफलता पर उनके माता-पिता सम्मानित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ा पुत्र नीतीश दो साल से इसके लिए प्रयासरत था। वही छोटा बेटा निखिल ने पहले प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की। इन दोनों का प्रशिक्षण केरल में हो रहा है। उन्होंने बेरमो थाना प्रशासन के इस पहल की सराहना की।

Related posts

कोडरमा : अवैध माइका खदान में धंसी चाल, एक महिला की मौत

News Desk

चलकरी : बगान के बाउँड्री का ताला तोड़ सब्जी उड़ा ले गए चोर

Manisha Kumari

कुंदनगंज में थानों के सीमा विवाद में उलझा पीड़ित पहुंच जिला अधिकारी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment