रायबरेली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका संगठन की बैठक कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया । आपको बता दे कि आज दिनांक 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को समय करीब 7:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहा स्थित एक निजी होटल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका संगठन की बैठक आहूत की गई । इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से पहुंची इंदु वर्मा व उषा मौर्य समेत विभिन्न प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रदेश कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से गीतांजलि को निष्कासित कर इंदु वर्मा को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वही प्रदेश महामंत्री के रूप में उषा मौर्य को चुना गया । संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि गीतांजलि के मनमानी ढंग से कार्य किए जाने के कारण उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से निष्कासित किया गया है । तत्पश्चात जिले में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बिना सिंह को जिला अध्यक्ष रायबरेली घोषित किया गया है। इस अवसर पर संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व संरक्षक विक्रम सिंह सहित अन्यलोक मौजूद रहे संरक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में इंदु वर्मा को मनोनीत किया गया है और जल्द ही समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का मनोनयन कर सर्वसम्मत से घोषणा की जाएगी।