News Nation Bharat
खेलझारखंडराज्य

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला सीनियर वूमेंस टीम जमशेदपुर रवाना…

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री सूरज प्रसाद टीम मैनेजर के नेतृत्व में कप्तान सुलेखा कुमारी  एवं उप कप्तान प्रिया पटेल के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। टीम के अन्य सदस्य प्रगति कुमारी, जुली कुमारी, स्तुति कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी दुबे, आकृति कुमारी,तन्नू कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी पलक, प्रियंका बरनवाल, प्रतिमा यादव, एवं सुधा कुजूर है । 15 सदस्यों की टीम आज रामगढ़ से बस से जमशेदपुर के लिए निकली है। 11 मार्च को प्रथम मैच रामगढ़ जिला का जमशेदपुर के साथ उसके उपरांत धनबाद एवं जामताड़ा के साथ प्रथम लीग मैच खेला जाएगा।

टीम रवाना करने आए रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, मानद सचिव अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, खेल प्रेमी एवं अतिथि शंकर मिश्रा, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, संगठन के सदस्य पवन कुमार साहू, महेंद्र राणा, मोहम्मद कैफ ने टीम को शुभकामना देते हुए टीमों को रवाना किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान सेशन के आप सब चैंपियन हो….0आप लोगों ने ही रामगढ़ जिला को विनर बनाया था, चैंपियन बनाया था। आपके अंदर जो ऊर्जा है आप इस सेशन में भी रामगढ़ जिला को चैंपियन बना कर ही वापस लौटेंगी। यही हमारी शुभकामना है। मौके पर सचिव अरुण कुमार राय ने कहा लास्ट ईयर चैंपियन होने का फायदा यह हुआ 6 लड़कियां इस टीम की सदस्य झारखंड के टीमों के लिए कैंप कि और जिसमें चार सदस्य ऐसी हैं जिन्होंने राज्य का नेतृत्व कर चुकी हैं। आपके पास अब अनुभव की कमी नहीं है। आप चैंपियन टीम थी चैंपियन टीम हो और चैंपियन होकर ही वापस आओगी। यह शुभकामना हमारी ओर से है। आने वाले सत्र में राज्य के लिए कम से कम 8 से 10 लड़कियां राज्य का नेतृत्व करेगी ऐसे ही हमें उम्मीद है।

Related posts

रांची : भारत देश में आज दशहरा या विजयादशमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जायगा

Manisha Kumari

बेरमो कोयलांचल के करगली गेट में देखने को मिलेगा मायापुर का इस्कॉन मंदिर

News Desk

जिला अस्पताल व बछरावां सीएचसी का NHM की निदेशक ने किया निरीक्षण

PRIYA SINGH

Leave a Comment