News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल में सीआईएसएफ का 55 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो ताप विद्युत केन्द्र के सीआईएसएफ परेड ग्राउंड में आज रविवार को सीआईएसएफ का 55 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे परेड कमांडर उप निरीक्षक रहीम अंसारी, परेड 2 आईसी उप निरीक्षक कपिल बैरा एक नंबर प्लाटून के प्लाटुन कमांडर सहायक उप निरीक्षक एन के सिंह और 2 नंबर के प्लाटून कमांडर सुभाष लीड कर रहे थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक सूर्य नारायण प्रसाद ने बलिदान स्मारक पर माल्यार्पण किया। वही मुख्य अतिथि को परेड कमांडर के द्वारा सलामी दिया गया उसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड को सम्बोधित किया।

बोतावीके डीजीएम बी जी होलकर, आर आर सिन्हा, बिहारी चौधरी, सूरज तिवारी, सीआईएसएफ के निरिक्षक अनिल कुमार, प्रशांत कुमार प्रसून उप निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सुरेश यादव, ए के तिवारी, बच्चु सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, एस के चौरसिया, संदीप कुमार, आशीष धर, लघुत्तम्, आरक्षक अभिनित कुमार, राकेश परीदा, डी सतीश, सी राहुल एम, आर मणिकंदन, प्रकाश एम, कार्तिक ए, सी एस चंदरा, योगेंद्र, लाल बाबू पांडे, एवं यू के रवानी इत्यादि लोग इस समारोह में मौजूद थे ।

Related posts

जल्द ही तहसील स्तर पर फायर स्टेशन वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश : सीएम योगी

Manisha Kumari

हजारी पंचायत में चल रहे स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया

Manisha Kumari

गैरजनपद से भटक कर रायबरेली पहुंची महिला को वन स्टाप टीम ने परिजनो को सौंपा

Manisha Kumari

Leave a Comment