News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अम्बेडकर नगर सुगियाडीह में मोदी समाज की बैठक सह चुनाव सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुटकी : रविवार को अम्बेदकर नगर सुगियाडीह में मोदी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोदी समाज सेवा ट्रस्ट के धर्मशाला निर्माण हेतु खरीदे गये स्थल पर किया गया। सर्वप्रथम आदि पुरुष एवं पूर्वज महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण करके बैठक का विधिवत प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अन्य ज़िलो, प्रखंड व अन्य दूर दराज के मोदी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव मंटू कुमार मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा मोदी के द्वारा किया गया । इसके पश्चात् समाज को एकजुट करने हेतु सम्मानित मंचासीन अतिथियों में सर्वश्री महेश्वर मोदी, विजय मोदी, भुनेश्वर प्रसाद वर्णवाल, तुलसी प्रसाद वर्णवाल ,शंकर दयाल वर्णवाल, सुखदेव मोदी, केदार प्रसाद वर्णवाल, सदानन्द वर्णवाल, आदी ने संबोधित किया। इसके पश्चात् भुनेश्वर प्रसार वर्णवाल- सेवा निवृत बैंक अधिकारी के पर्यवेक्षण में ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। मोदी समाज सेवा ट्रस्ट के धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रक्रिया अधूरा है। अत: सर्व सम्मति से पुरानी कमिटि को ही अगले 2 साल के लिए चुना गया। जिसे मोदी समाज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज कुमार के द्वारा अनुमोदित किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों में अध्यक्ष तुलसी प्रसाद वर्णवाल, सचिव मंटू कुमार मोदी, कोषाध्यक्ष पिंकु कुमार, सह सचिव प्रवीण कुमार मोदी, उपाध्यक्षय सुखदेव मोदी एवं शंकर दयाल, सह कोषाध्यक्ष विरेन्द्र मोदी को अगले 2 वर्षों के लिए चुना गया। साथी यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी का गठन नये पदाधिकारियों के सुझाव से अगली बैठक में किया जाएगा।

Related posts

नमो बजट-विकसित भारत का रोड मेप

Manisha Kumari

गिरिडीह : रिटायर अंचल कर्मी के आवास पर एसीबी का छापा, 10 अधिकारियों की टीम खंगाल रही दस्तावेज

News Desk

कृष्ण चेतना परिषद बेरमो की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment