News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

मातम में बदली खुशियां, डीजे बंद करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रात ज्यादा होने पर राकेश ने डीजे बंद करवा दिया, लेकिन उसका छोटा भाई राजकुमार और नाचना चाहता था लिहाजा उसने डीजे बंद कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की

सतना : जिले के कोठी थाना अंतर्गत मौहार गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त यह हादसा हुआ घर में मृतक के बच्चों का कनछेदन कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि आरोपी डीजे बंद किए जाने से नाराज था, इसलिए उसने भाई की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के छिटिया मोड़ के पास स्थित ग्राम मौहार में रहने वाले कोल परिवार के घर कनछेदन कार्यक्रम के दौरान खुशियों भरा माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। जिन बच्चों के कनछेदन के उपलक्ष्य पर शुक्रवार रात दावत और जश्न का दौर चल रहा था, गाना-बजाना हो रहा था उनके पिता राकेश कोल उम्र 35 वर्ष की उनके ही चाचा राजकुमार कोल ने हत्या कर दी।

हत्या कर फरार हुआ आरोपी भाई
बताया जा रहा है कि राकेश ने अपने बेटे और बेटी का कनछेदन करवाया था। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को उसने परिवार और अपने अन्य परिचित लोगों का न्योता किया था। घर में खुशियों का माहौल था। नाचने-गाने के लिए डीजे भी मंगवाया गया था। रात ज्यादा होने पर राकेश ने डीजे बंद करवा दिया, लेकिन उसका छोटा भाई राजकुमार और नाचना चाहता था लिहाजा उसने डीजे बंद कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजे वाले से दोबारा गाना बजाने के लिए बोल दिया।

राकेश ने उसे रोका तो राजकुमार को नागवार लगा और उसने अपने बड़े भाई राकेश से बहस शुरू कर दी।इसी दौरान गुस्से में आ कर राजकुमार ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा कर राकेश की गर्दन पर वार कर दिया। लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़े राकेश ने देखते ही देखते वहीं दम तोड़ दिया। इस घटना ने वहां मौजूद रहे लोगों के होश उड़ा दिए, वे राकेश पर फोकस हो गए और इसका फायदा उठाते हुए राजकुमार कोल वहां से रात में ही भाग निकला।

बंधा आश्रम के पास पुलिया के नीचे छिपा बैठा था
घटना की सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश भी रात में ही शुरू कर दी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी बंधा आश्रम के पास पुलिया के नीचे छिपा बैठा है। कोठी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

गिरिडीह : बेंगाबाद चतरो मुख्य मार्ग हरीला मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत

News Desk

संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की हत्या, आरोपी पिता फरार

Manisha Kumari

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि दिलीप मौर्य पर जानलेवा हमला

Manisha Kumari

Leave a Comment