News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया प्रखंड के स्वांग महावीर स्थल शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय महायज्ञ आरंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो /गोमिया : गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत स्वांग महावीर स्थान शिव मन्दिर परिसर में आयोजित पाँच दिवसीय श्री श्री1008 रुद्र महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। कलश यात्रा की शुरुआत गोमिया विधायक लंबोदर महतो की धर्म पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने कुंवारी कन्याओं के सिर पर कलश रख कर किया। उक्त यात्रा मन्दिर परिसर से प्रारंभ होकर महावीर स्थान,पारधौड़,मल्लाह टोली,सेंट्रल स्कूल कॉलोनी,भुइयां टोली,एवं पुराना माइनस होते हुए कोनार नदी तट पर पहुंची और पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर कलश में जल भर कर यज्ञ मण्डप पहुंची और कलश की स्थापना किया गया।

यज्ञ के आचार्य ने कहा की कलश यात्रा के उपरांत पंचांग पूजन एवं अग्नि मंथन किया जाएगा,इसके साथ ही प्रत्येक दिन हवन,आरती एवं रात्रि में प्रख्यात प्रवचन कर्ताओं द्वारा प्रवचन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी,आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा,भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव,पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार,पूर्व मुखिया चमेली देवी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालन केवट,पूर्व उप मुखिया नरेन्द्र निषाद,मंदिर पुजारी आदित्य पांडे,पंकज पांडे सहित यज्ञ संचालन समिति के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

इंडिया गठबंधन की ओर से गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी का स्वागत

Manisha Kumari

तस्करी कर बॉर्डर पार ले जाया जा रहा लाखों रुपए का माल एसएसबी के जवानों ने किया बरामद

Manisha Kumari

थाना दिवस पर हरचंदपुर में डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

Manisha Kumari

Leave a Comment