News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

देश के युवा ही भारत का भविष्य हैं

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : देश के ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को उभारने, समाज में युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ाने  एवं युवा वर्ग को स्वयं का स्वास्थ्य उच्च कोटि का रखने के उद्देश्य से  गत दिवस ग्राम  पूरे  विजय सिंह मजरे लोदीपुर उतरावा में सूबेदार गंगाधर यादव मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अवधेश यादव सब इंस्पेक्टर व समाजसेवी राकेश यादव के   संयोजक  एवं  दिव्यंकार यादव के संचालन में संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि नव चेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सूबेदार गंगाधर यादव का जन्म 15 दिसंबर 1941 को ग्राम पुरे विजई में हुआ था, उनके पिता का नाम रामगुलाम था जो की आयुध फैक्ट्री कानपुर में कार्यरत थे। सूबेदार गंगाधर यादव 1958 में भारतीय सेवा ज्वाइन किया। अपनी कर्मठता व सौर्य की बदौलत वह सूबेदार के पद पर सुशोभित हुए और उन्हें भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम बीoवीoगिरी ने सम्मानित किया था। सूबेदार गंगाधर यादव ने वर्ष 1962 में भारत- चीन युद्ध ,1965 में भारत – पाकिस्तान युद्ध एवं 1971 में भारत -पाक युद्ध में भाग लेकर बंग वाहिनी सेवा का नेतृत्व किया था। 2 दिसंबर 2001 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वह बहुत ही कर्मठ और देश के प्रति वफादार थे। तथा समाज सेवा में भी उनका कोई सानी नहीं था। वह बेलहनी इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के सदस्य थे। देश का युवा ही भारत का भविष्य इसलिए युवाओं को देश के नवनिर्माण में सूबेदार गंगा धर यादव से प्रेरणा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम के संयोजक लोगों ने उनके नाम से टूर्नामेंट करके समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया। इस टूर्नामेंट की प्रथम पारी में आरपी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, राम सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी राजेश चंद्र, शेखर यादव, पिंटू यादव, मुन्ना, सर्वेंद्र यादव, इंजीनियर सुमित यादव, सरवन यादव,  विनीत, पुनीत, विनीत आदि ने अपनी सहभागिता की। अंत में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि दिनेश कुमार यादव एवं सह मुख्य अतिथि गण योगेश यादव व ज्ञान प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विजई टीम केतनापुर की थी जिसे प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार लोदीपुर उतराव की टीम को दिया गया। इस टूर्नामेंट में हजारों लोगों ने प्रतिभागिता किया और आनंद लिया।

Related posts

Palamu : सलैया में हथिनी के कुचलने से महिला की मौत

PRIYA SINGH

तैयब मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया 2021-2023 सेशन के लिए विदाई समारोह

Manisha Kumari

सिपाही पर पैसे मांगने के लगे आरोप को लेकर दर्जनों लोगों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment