उपरघाट को विकास की ओर ले जाना मेरी पहली प्रथमिकता – खुशबू
बेरमो /उपरघाट : नावाडीह प्रखंड के उपरघाट पेंक पंचायत के ग्राम कडरूखुटा में 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद मद से प्रयाग महतो के घर से पुराना पीसीसी तक 500 फिट पीसीसी पथ निर्माण का शुभ शिलान्यास जिला परिषद सदस्य कुमारी खुशबू महतो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जीप सदस्य कुमारी खुशबू महतो ने कहा कि उपरघाट को विकास की ओर ले जाना मेरी पहली प्रथमिकता है। हम वँहा योजना दे रहे है जँहा आजतक कोई योजना नही मिला है। इस मौके पर पूर्व जीप सदस्य सह आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य टिकैत कुमार महतो समाजसेवी जयनन्दन महतो शिक्षक गुलाब महतो नारायण महतो संवेदक शरीफ अंसारी युवा समाजसेवी दिनेश कुमार महतो, शलेश कुमार, सुनीता देवी, कौशल्य देवी आदि लोग उपस्थित थे।
previous post