रांची : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उतरने से पहले पीएम मोदी ने एक और बड़ा दांव चल दिया है। मोदी सरकार ने चुनाव से ठीक पहले CAA (Citizenship Amendment Act) को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी करके अपने घोषणा पत्र का एक और वादा धरातल पर उतार दिया है। इसी के साथ नागरिकता संशोधन कानून देशभर में लागू हो गया है। सरकार ने इस बिल को दिसंबर 2019 में ही दोनों सदनों से पास करा लिया था। हालांकि, उसके बाद हुए विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया गया है। लेकिन अब पीएम ने इसे लागू कर दिया है।
‘भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए’
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने CAA (Citizenship Amendment Act) को लेकर कहा है कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए। देश में सीएए जैसे कानून इसीलिए लाए गए हैं। राज्यपाल ने मंगलवार को पत्रकारों के सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की।