शिवानी गोयल ने बेरमो सहित पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है
बेरमो : बेरमो क्षेत्र के फूसरो निवासी सुरेंद्र गोयल व अनुराधा गोयल की बेटी शिवानी गोयल ने 19 वर्ष उम्र में 200 घंटे का उड़ान भरकर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लेते हुए पायलट बनने पर फुसरो मारवाड़ी महिला समिति किया सम्मानित किया। अध्यक्ष सुरुचि जिंदल व सचिव हिमांशी अग्रवाल ने कहा कि शिवानी गोयल ने अपने माता पिता व समाज के साथ साथ बेरमो- फुसरो सहित पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। वही शिवानी ने कहा कि माता-पिता पूरे परिवार का सहयोग तथा प्रोत्साहन से सफलता मिली है। बताया कि उन्होंने दसवीं की पढ़ाई कार्मेल स्कूल करगली से की थी और प्लस टू की पढ़ाई रांची सेंट्रल एकेडमी से कि है। हमें पायलट बनने का विचार आया अंततः उसने गोदिया महाराष्ट्र में 2022 में इसकी एडमिशन कराया जाए। 19 माह के ट्रेंनिंग पीरियड से पहले ही उन्हें कोर्स कंप्लीट कर 200 घंटे का ट्रेनिंग उड़ान सफलता से उड़ाकर अपना परचम लहराया।