बेरमो /गोमिया : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (j c m u) स्वांग वाशरी शाखा सचिव मुमताज आलम ने बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ वाशरी पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी किया। इसके उपरांत उन्होंने परियोजना पदाधिकारी को 19सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है की वाशरी में कार्यरत मजदूरों को मिलने वाले संडे में कटौती किए बगैर तमाम संडे दिया जाए, वाशरी डिस्पेंसरी में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, डिस्पेंसरी में पारा मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना किया जाए, स्वांग वाशरी के अधिन कितने आवास हैं इसकी जानकारी दी जाए, आवासीय कालोनियों में स्थित नालियों की सफाई कराई जाए और डी डी टी का छिड़काव किया जाए, वाशरी के अधिन आवासों से अवैध कब्जा हटा कर कार्यरत मजदूरों को आवंटित किया जाए।

कैंटीन में समुचित व्यवस्था कराई जाए,वाशरी कार्यालय का रंग रोगन कराया जाए, वाशरी अथिति गृह को वाशरी के अधीन रखा जाए सहित कई अन्य मांगे शामिल है। उक्त मांग पत्र में कहा गया है कि आगामी 15दिनों के अन्दर हमारी मांगों पर प्रबंधन द्वारा वार्ता कराई जाए, अगर निर्धारित समय अवधि के अंदर वार्ता नहीं की जाती है तो परियोजना का कार्य बाधित कर दिया जाएगा,जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रौशन लाल रवि,उप सचिव अरबिंद सिन्हा,दिलीप भुइयां,मुकुंद दुसाद,बालेश्वर भुइयां, कैला गंझु, महेन्द्र रजक,डिविजन सिंह,अमित कुमार,जाकिर अंसारी,बासुदेव महतो,जानकी महतो,परशुराम एवं गौतम कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।