मेदिनीनगर : पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने बुधवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड में कुल 6 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक डॉ मेहता ने नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के ग्राम डबरा में सांगबार पथ निर्माण का शिलान्यास किया। इसी तरह सतबरवा प्रखंड के दरुआ से सेरंगदाग होते हुए भाया, बंजारी तक तथा ग्राम धावाडीह से रेवारातू पंचायत भवन तक सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पांकी प्रखंड के भरी से हुरलौंग भाया गोगाड़ तक, आसेहार पीपल चौक से बनई, भवरदह सीवान तक और ग्राम सुरजवन चंद्रपुर सीवान होते हुए सकलदीपा तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन सभी सड़क बन जाने से जाने से आम ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कि 15 साल से यह क्षेत्र अपेक्षित था, पूर्व के विधायक ठेकेदार हुआ करते हैं। फिर भी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है। साथ ही झारखंड में भी आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार आम जनता बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से लूटे हुए पैसा को निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधि बगैर नाच-गान के आम जनता को नहीं जुटा सकते। विधायक ने कहा कि चार साल में उन्होंने 150 प्रश्न विधानसभा में उठाया ताकि पांकी क्षेत्र को अव्वल बनाया जा सके एवं और यह छ सड़क का लंबाई 19 किलोमीटर के लगभग है इसका लागत 18 करोड़ के लगभग है।