News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रक ने मासूम को कुचला, हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज गुरबक्श गंज मुख्य मार्ग में मुन्ना चौराहे के पास ननिहाल से वापस आ रहे 6 वर्षीय किशोर की ट्रक की टक्कर से मौके पर हुई दर्दनाक मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक वा ट्रक को हिरासत में ले लिया । कमालपुर गांव निवासी रामू लोधी की पत्नी रूप रानी अपने दोनों बेटे विशाल उम्र 12 वर्ष व मोहित 7 वर्ष के साथ गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के धर्म सिंह खेड़ा अपने मायके गई थी। गुरुवार को वह अपने मायके से दोनो बेटों के साथ वापस टेंपो से अपने घर कमाल पुर आ रही थी, तभी लालगंज – गुरबक्श गंज मुख्य मार्ग पर समय करीब 12 बजे मुन्ना खेड़ा चौराहे पर उतरकर टेंपो चालक को पैसे दे रही थी, तभी लालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या UP 42 DT 1342 ने मोहित को टक्कर मार दी । जिससे मोहित मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आस पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पिता रामू, मां रूपरानी, भाई विशाल वा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में खीरो थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया है, ट्रक चालक व ट्रक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

फुसरो : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी में जुटी भाजपाई

News Desk

विष्णुगढ़ के बिलडीटांड़ में धूमधाम से मनाया गया करम परब, JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो हुए उपस्थित

PRIYA SINGH

बेरमो मे धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

Manisha Kumari

Leave a Comment