News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जन समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने की प्रेस वार्ता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बरकट्ठा : विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जन समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमाम समस्याओं को लेकर लगातार मैं और सहयोगियों ने जन आंदोलन किया है, ताकि क्षेत्र में बेहतर विकास हो। कहा कि बिजली की समस्या को लेकर मेरमगड्ढा में डुगडुगी बजाकर बिजली में सुधार करने का प्रयास किया। कहा विद्युत विभाग गरीबों का बिल माफ कर 300 यूनिट बिजली फ्री करें। उन्होंने विद्युत विभाग को बेवजह मुकदमा बंद करने तथा क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तार को हटाने की मांग की। कहा पूरे क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने झामुमो सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 125 यूनिट विद्युत फ्री कर चंपई सोरेन ने बेहतर कार्य किया है । उन्होंने विद्युत विभाग के लोगों द्वारा गरीबों पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत के नाम पर अधिक रकम वसूली हो रही है तथा केस दर्ज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। पानी की स्थिति क्षेत्र में विकराल समस्या बन चुकी है ।बरकट्ठा मुख्यालय के समीप बने टंकी वर्षों से बंद है ।नल जल योजना में भयंकर लूट मची है।

घटिया किस्म का टंकी, पाइप तथा टावर लगाए जा रहे हैं । इसमें बोरिंग भी मनमाने ढंग से संवेदक कर रहे हैं। उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी चापानल को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की। प्रत्येक पंचायत को झारखंड सरकार ने 10 चापानल देने की योजना बनाई थी जो धरातल पर नहीं उतर पाया। उन्होंने केजीबीवी चलकुशा, डिग्री कॉलेज सुरजकुंड तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोहाल में शीघ्र पठन-पाठन शुरू कराने की मांग की । अन्यथा हम सभी पूर्व की भांति आंदोलन करेंगे। उन्होंने ब्लॉक, थाना में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया। कहा अबुआ आवास में भारी लूट मची है। लोगों को परेशान किया जा रहा है। मौके पर उप प्रमुख सूरजी देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया अब्बास अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि छोटन कॉल, शंकर रविदास, राजकुमार नायक, विजय प्रसाद, पंसस युसूफ अंसारी, लखन कुमार, राजकुमार गिरी, वचन देव कुमार, महेंद्र प्रसाद समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस के दलबदलुओं को लेकर मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के.मिश्रा की तल्ख टिप्पणी

Manisha Kumari

समीर गिरी बने भाजपा के बेरमो प्रखंड महामंत्री

News Desk

केबी कॉलेज बेरमो में राष्टीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान वरदान या अभिशाप विषय पर सेमिनार आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment